अमेरिका में 27 लाख में नीलाम हुई महात्मा गांधी की तस्वीर

asiakhabar.com | March 9, 2018 | 5:34 pm IST
View Details

वाशिंगटन। महात्मा गांधी की एक दुर्लभ तस्वीर अमेरिका में 41 हजार 806 डॉलर (करीब 27 लाख रुपए) में नीलाम हुई है। ब्रिटेन में खींची गई महात्मा गांधी के हस्ताक्षर वाली इस तस्वीर में वह मदन मोहन मालवीय के साथ चलते हुए दिख रहे थे।

बोस्टन स्थित आरआर नीलामी हाउस के अनुसार, यह फोटो तब ली गई थी, जब ब्रिटिश सरकार द्वारा आयोजित दूसरे गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सितंबर, 1931 में महात्मा गांधी ब्रिटेन गए थे। उस दौरे पर कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके मदन मोहन मालवीय भी उनके साथ थे।

बताया जाता है कि दाएं अंगूठे में दर्द होने के कारण बापू ने इस तस्वीर पर बाएं हाथ से ‘एमके गांधी’ लिखा था। हस्ताक्षर के लिए उन्होंने फाउंटेन पैन इस्तेमाल किया था।

आरआर ऑक्शन के कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट बॉबी लिविंगस्टन ने कहा, ‘तस्वीर में गांधी इस तरह दिख रहे हैं जैसे वह अपने जीवन का कोई अहम कार्य करने जा रहे हैं। 20वीं सदी की इस महान हस्ती की शिक्षाएं आज भी उतनी ही मायने रखती हैं।’

1930 से 1932 के बीच हुए तीन गोलमेज सम्मेलनों का मकसद भारत में संवैधानिक सुधारों पर चर्चा करना था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *