लखनऊ में बेकाबू सिटी बस ने सात लोगों को कुचला, दो की मौत

asiakhabar.com | March 9, 2018 | 5:17 pm IST

लखनऊ। शहर के भीड़ भरे बर्लिंगटन चौराहे पर गुरुवार रात करीब नौ बजे परिवहन निगम की बस का ब्रेक फेल हो गया। बेकाबू बस ने सात लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौत हो गई। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे से आक्रोशित भीड़ ने बस में तोड़फोड़ के साथ आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने भीड़ को लाठी पटककर तितर-बितर किया।

विधानसभा मार्ग से चारबाग की ओर जा रही तेज रफ्तार सिटी बस का गुरुवार रात ब्रेक फेल गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और सदर की ओर से आ रही स्कूटी सवार मां-बेटी, एक साइकिल सवार और पैदल जा रहे दो लोगों को कुचलती हुई एक कार से जा भिड़ी। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। यह देख बस में बैठी सवारियों ने किसी तरह उतरकर अपनी जान बचाई।

लोगों ने बस में आगजनी का प्रयास भी किया। पुलिस ने घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक हादसे में कैसरबाग निवासी हामिद हुसैन वारसी (55) और शोभित (27) निवासी खीरी गोला गोकरन नाथ की मौत हो गई, जबकि कार सवार व्यवसायी शरद अग्रवाल (55) उनका चालक पप्पू और स्कूटी सवार सुबोधनी (42) उनकी बेटी गौरी और पैदल सड़क पार कर रहे दुर्गा प्रसाद (40) घायल हो गए। घटना के बाद विधानसभा मार्ग, कैंट रोड, सदर रोड और स्टेशन रोड पर भीषण जाम लग गया। करीब दो घंटे तक यातायात संचालन बाधित रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *