इरफान खान के लिए अहम है हफ्ताभर, ब्रेन कैंसर से लड़ने के कयास

asiakhabar.com | March 7, 2018 | 5:15 pm IST
View Details

जबरदस्त चर्चा है कि बॉलीवुड के संजीदा अभिनेताओं में गिने जाने वाले इरफान खान ब्रेन कैंसर के शिकार हैं। इंटरनेट इस तरह की खबरों से भरा पड़ा है लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। उनकी पीआर एजेंसी का यह कहना है कि रिपोर्ट्स आने में हफ्ताभर लगेगा, तभी बताया जा सकता है कि बीमारी क्या है!

चर्चा के मुताबिक उन्हें इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्हें Glioblastoma Multiforme (GBM) ग्रेड 4 है।। अभी सोमवार को ही उन्होंने ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में बताया था। हालांकि उन्होंने ट्वीट में ब्रेन कैंसर का जिक्र नहीं किया था। रिपोर्ट की माने तो इरफान को दौरे पड़े थे और उन्हें बोलने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

कहा जा रहा है कि ये बीमारी इतनी घातक है कि इसमें किसी की जान तक जा सकती है। इसीलिए इस बीमारी को ‘death on diagnosis’ भी कहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान को कीमो और रेडिएशन थेरेपी दी जाएगी। हालांकि, आखिरी फैसला बायोपसी की रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा।

ट्वीट कर दी थी जानकारी

इरफान खान ने सोमवार को ट्वीट कर दुर्लभ बीमारी बताया था। इरफान ने इस ट्वीट में लिखा, “कभी-कभी आप जब जागते हैं तो ज़िंदगी आपको करारा झटका देती है। पिछले पंद्रह दिनों से, मेरी ज़िंदगी एक रहस्मय कहानी बनी हुई है। ये मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों के लिए मेरी खोज मुझे दुर्लभ बीमारी की तरफ़ ले जाएगी। मैंने कभी हार नहीं मानी है और अपनी पसंद की चीज़ें करने के लिए हमेशा लड़ा हूं और लड़ता रहूंगा। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं और हम सही रास्ता ढूंढने में लगे हुए हैं। इन मुश्किल हालात में कृपया, कयासबाजी ना करें, क्योंकि जांचों के अंतिम परिणाम आने के बाद हफ़्ता-दस दिन में मैं खुद अपनी कहानी आपके साथ बाटूंगा। तब तक मेरे लिए प्रार्थना करें।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *