नई दिल्ली। त्रिपुरा में लेनिन और तमिलनाडु में पेरियार की मूर्तियां तोड़े जाने के बाद पीएम मोदी ने इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने गृह मंत्रालय से इस संबंध में बात की है जिसके बाद मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है।
अपने बयान में मंत्रालय ने कहा है कि देश के कुछ हिस्सों में मुर्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं सामने आई हैं। गृह मंत्रालय ने तोड़फोड़ की इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है साथ ही पीएम मोदी ने भी गृहमंत्री से इस संबंध में बात करते हुए इस तरह की घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई है।
मंत्रालय ने इसके बाद सभी राज्यों से बात करते हुए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि इस तरह के कामों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए कहा है।
बंगाल और गोवा में भी बवाल
त्रिपुरा और तमिलनाडु में मुर्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आने के बाद अब कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। वहीं गोवा में वाल्पोई नगर परिषद ने छत्रपति शिवाजी की मूर्ति हटा दी है, क्योंंकि इसे बिना अनुमति के परिषद की जमीन पर लगाई गई थी।