नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग कर रही तेलगु देशम पार्टी का संसद में हंगामा जारी है। इस बीच खबर है कि तेदेपा इस मामले में अपना तेवर सख्त करते सकती है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार सरकार पर दबाव बनाने के लिए टीडीपी के मंत्री मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं। दावा है कि पार्टी ने इसके लिए अपने मंत्रियों को तैयार रहने के लिए कहा है।
संसद में टीडीपी सांसदों के प्रदर्शन को लेकर चंद्रबाबू नायडू ने एक बयान में कहा है कि केंद्र को राज्यसभा में दिए गए अश्वासनों को पूरा करना होगा जिनमें आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने के अलावा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम शामिल हैं। जब तक हम इसे पा नहीं लेते हमारे सांसद सदन के अंदर और बाहर लड़ाई लड़ते रहेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी प्रमुख और आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू एक या दो दिन में कोई फैसला कर सकते हैं। इससे पहले मंगलावर को टीडीपी के विधायकों और एमएलसी की बैठक में इस बात पर फैसला हुआ कि अगर केंद्र सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वो गठबंधन का हिस्सा नहीं रहेंगे।