वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली दो बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद रोके जाने के बाद भी पाकिस्तान का रवैया बदल नहीं रहा है। अमेरिका के एक वरिष्ठ अफसर ने ये बात कही।
दक्षिण और मध्य एशिया में प्रमुख डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एलिस वेल्स ने कहा कि,” हमने अभी तक पाकिस्तान के रवैये में निर्णायक और ठोस बदलाव नहीं देखा। मगर इसके बाद भी अमेरिका पाकिस्तान के साथ बातचीत जारी रखेगा, क्योंकि हमें लगता है कि वो तालिबान के समीकरण बदलने में मददगार हो सकता है।’
अफगानिस्तान में हाल ही में संपन्न हुए काबुल सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में वेल्स ने कहा कि अफगानिस्तान में शांतिबहाली की प्रक्रिया में पाकिस्तान की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। अफगानिस्तान-पाकिस्तान संबंधों को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिकी इन द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के प्रयासों का समर्थन करता है।