भाजपा के संसदीय दल की बैठक में लगे नारे, ‘जीत हमारी जारी है, कर्नाटक की बारी है’

asiakhabar.com | March 6, 2018 | 4:26 pm IST

नई दिल्‍ली। भाजपा के संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी भी मौजूद हैं। गौरतलब है कि मौजूदा समय में पूर्वोत्‍तर में मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर भाजपा काफी उत्‍साहित है और पूरी पार्टी में एक नए जोश का संचार हुआ है।

इस दौरान नेताओं ने नारे लगाए- जीत हमारी जारी है, अब कर्नाटक की बारी है। गौरतलब है कि त्रिपुरा और नगालैंड में खाता तक नहीं खोल पाने वाली कांग्रेस मेघालय में भी सत्ता से दूर हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस की रणनीति को बुरी तरह से फेल कर दिया।

राजग की सहयोगी एनपीपी के अध्यक्ष कॉनराड संगमा ने 34 विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए रविवार शाम राज्यपाल गंगा प्रसाद के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। इसके साथ ही त्रिपुरा, नगालैंड व मेघालय, जहां हाल में चुनाव हुए हैं, राजग की सरकारें बनने का रास्ता साफ हो गया है।

पूर्वोत्तर के ‘सेवन सिस्टर स्टेट’ में अब मात्र मिजोरम में कांग्रेस सरकार रह जाएगी। रविवार को घटे नाटकीय घटनाक्रम में 21 सीट जीतने वाली कांग्रेस को सत्ता से दूर करते हुए भाजपा ने 5 दलों और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया।

वहीं नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने भाजपा की सहयोगी एनडीपीपी के नेता नेफियू रियो को सरकार बनाने का न्योता दे दिया है। जबकि त्रिपुरा में भाजपा की सबसे सशक्त जीत के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिप्लब कुमार देव का मुख्यमंत्री बनना तय है। भाजपा विधायक दल की छह मार्च को होने वाली बैठक में उन्हें नेता चुने जाने की पूरी संभावना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *