चीन में सलमान की धमाकेदार एंट्री, ‘बजरंगी’ ने कमाया उम्मीद से दोगुना

asiakhabar.com | March 3, 2018 | 4:01 pm IST

आमिर खान की ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाई, अब सलमान खान की बारी आई है। सलमान की फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है।

सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ कल यानी दो मार्च को चीन में रिलीज हुई। कबीर खान के निर्देशन में बनी सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ को चीन में 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। उम्मीद की जा रही थी कि सलमान की फिल्म को वहां शानदार ओपनिंग मिलेगी और पहले दिन ही इसकी जेब में आठ करोड़ रुपए होंगे। अब जो आंकड़ा सामने आया है वो चौंकाने वाला है। इस फिल्म को 14.61 करोड़ रुपए पहले दिन मिले। ये सीधे चीनी बॉक्स ऑफिस में 7 वें नंबर पर पहुंच गई है। अब यह ‘बाहुबली’, ‘फैन’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘माय नेम इज खान’ से पहले ही दिन आगे चली गई है।

चीन में इस फिल्म के लगभग 25000 शो रोज चलेंगे। ‘दंगल’ के 27000 शो चले थे, जबकि ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के 57000 शो चीन में रोज थे।

बता दें कि भारत में यह फिल्म साल 2015 में आई थी और फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। कोई शक नहीं कि चीन में रिलीज होने के बाद कमाई का आंकड़ा और भी मजबूत होगा।

इस फिल्म का नया पोस्टर जारी हुआ है जिसमें सलमान (बजरंगी भाईजान) हर्शाली मल्होत्रा (मुन्नी) के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, शरत सक्सेना आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चीन में ‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म का टाइटल होगा- ‘लिटिल लोलिता मंकी गॉड अंकल’।

‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी हनुमान (Monkey God) भक्त बजरंगी की कहानी है, जो गलती से भारत आ गई पाकिस्तानी बच्ची (Little Lolita) को छोड़ने के लिए पड़ोसी मुल्क जाता है। साल 2015 में आई इस फिल्म को भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी और तभी से मेकर्स ने चीन के मार्केट पर अपनी नजरें गड़ा ली थीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *