रियो डि जेनेरियो। फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार फॉरवर्ड नेमार इस सप्ताह ब्राजील में अपने दाएं पैर की सर्जरी कराएंगे जिसकारण वह लगभग तीन महीने के लिए मैदान से बाहर रहेंगे।
नेमार के डॉक्टर ने इसकी जानकारी दी। सर्जरी के लिए नेमार पेरिस से रियो डि जेनेरियो पहुंच गए। 26 वर्षीय नेमार की दाएं एड़ी में मोच आई है, जबकि पैर से जुड़ी एक हड्डी में फ्रेक्चर हुआ है। पीएसजी ने पहले सर्जरी की संभावना को नकार दिया था, लेकिन अब क्लब ने कहा कि जांच केदौरान यह पता चला कि नेमार के पैर की सर्जरी ही एकमात्र रास्ता है। तीन दिनों तक चली शुरुआती जांच के बाद पीएसजी और ब्राजील के राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया।
विश्व के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार ने इस सर्जरी के लिए सहमति दी है। पीएसजी ने कहा कि ब्राजील की फुटबॉल टीम के चिकित्सक रोर्दिगो लासमार क्लब के चिकित्सक जेरार्ड साइलांत के साथ मिलकर यह सर्जरी करेंगे। लासमार ने कहा कि सर्जरी से वापसी करने में तीन महीने लग सकते हैं। इस सर्जरी की वजह से नेमार अगले सप्ताह यूएफा चैंपियंस लीग में रीयल मैड्रिड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वह इस साल जून से जुलाई तक चलने वाले फीफा विश्व कप तक फिट हो जाएंगे।