SSC पेपर लीक: CBI जांच पर अड़े छात्रों से मिले दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी

asiakhabar.com | March 3, 2018 | 3:53 pm IST

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग(SSC) का परीक्षा पेपर लीक होने के मामले में छात्रों का विरोध खत्म नहीं होता दिख रहा है। छात्र पेपर लीक होने की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

शनिवार को दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का विश्वास दिलाया। छात्र गुरुवार से ही सीजीओ कॉम्प्लेक्स में मौजूद कर्मचारी चयन आयोग(SSC) के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में मौजूद छात्र पेपर लीक होने की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। छात्रों ने एसएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अभ्यर्थी आशीष कुशवाह के मुताबिक, फरवरी में एसएससी की टियर-2 की परीक्षा हुई थी, जिसका पेपर लीक हो गया। इस परीक्षा के लिए उन्होंने वर्ष 2017 में आवेदन किया था। जब तक मामले की जांच सीबाआई से नहीं होती, तब तक यह विरोध जारी रहेगा।

गुरुवार को अभ्यर्थियों को समर्थन देने के लिए स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि सरकार या विपक्ष की ओर से कोई नेता इन अभ्यर्थियों की बात सुनने के लिए नहीं आ रहा है। परीक्षा के बारे में अब तक जितनी भी जानकारियां सामने आ रही हैं, उसके आधार पर एक बड़ी धांधली का अंदेशा है। उन्होंने छात्रों की सीबीआई जांच की मांग को एकदम जायज बताया था।

छात्र संगठन एनएसयूआई के अध्यक्ष फिरोज खान ने अभ्यर्थियों को संबोधित किया और कहा कि,” हम इस मामले में विस्तृत एवं समय सीमाबद्ध तरीके से जांच की मांग कर रहे हैं। यह अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़ा मामला है।”

अभ्यर्थियों का कहना है कि कई महीने लगातार मेहनत करने के बाद यह परीक्षा दी है। ऐसे में पेपर लीक कर धाधली करना ठीक नहीं है। यह अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में एसएससी का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया था। इसको लेकर अभी तक अभ्यार्थियों में आक्रोश है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *