न्यूयार्क बैंकिंग नियामक ने ट्रंप के दामाद की कंपनी के ऋण का ब्योरा मांगा

asiakhabar.com | March 1, 2018 | 5:15 pm IST

न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्नर के अति गोपनीय स्थलों में जाने पर रोक के बाद उनकी कंपनियों को मिले बैंक ऋण की जांच की जा रही है। अमेरिका के न्यूयार्क राज्य ने तीन बैंकों से कुश्नर के रियल एस्टेट कारोबार के साथ लेनदेन के बारे में जानकारी मांगी है।

न्यूयार्क के वित्तीय सेवा विभाग की अधीक्षक मारिया वुलो ने इस संबंध में ड्यूश बैंक, सिग्नेचर बैंक और न्यूयार्क कम्युनिटी बैंक को पिछले हफ्ते पत्र लिखा है। उनसे कुश्नर की कंपनियों के साथ वित्तीय लेनदेन और उन्हें दिए गए या मांगे गए ऋण का ब्योरा पांच मार्च तक देने को गया है।

कुश्नर की कंपनियों के प्रवक्ता ने जांच को राजनीति से प्रेरित और परेशान करने वाला बताया है। कुश्नर ट्रंप के सलाहकार भी हैं। न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक, कुश्नर की कंपनियों को दुनिया की सबसे बड़ी निजी इक्विटी कंपनी अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट से 2017 में 18.4 करोड़ डॉलर (करीब 1199 करोड़ रुपये) ऋण मिला। इसके अलावा सिटीग्रुप से 32.5 करोड़ डॉलर (करीब 2118 करोड़ रुपये) कर्ज मिले।

कर्ज मिलने से पहले कुश्नर ने अपोलो के संस्थापक जोशुआ हैरिस और सिटीग्रुप के चीफ एक्जीक्यूटिव माइकल एल. कॉरबैट से मुलाकात की थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *