सहारनपुर के डीएम ने दिए आदेश- सड़कों पर नहीं हो होलिका दहन

asiakhabar.com | March 1, 2018 | 4:51 pm IST
View Details

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर होलिका दहन न हो, यह बात वे सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि इस पारंपरिक प्रैक्टिस से सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे उनकी रिपेयरिंग, पुर्नर्निमाण कराने के लिए प्रशासन को मजबूर होना पड़ता है।

डीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि हमने म्युनिसिपल कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि सड़कों पर होलिका दहन न हो। यह फैसला होली की तैयारियों से संबंधित एक बैठक के दौरान लिया गया।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, शहरी क्षेत्र में करीब 1500 से अधिक होलिका दहन होंगे। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 3000 जगहों पर होलिका दहन का कार्यक्रम होगा। डीएम ने कहा कि होलिका दहन के कारण पैदा होने वाली गर्मी से चारकोल और सड़क के निर्माण में लगने वाली अन्य सामग्री क्षतिग्रस्त हो जाती है।

प्रमोद कुमार ने कहा कि हमने लोगों से कहा है कि वे होलिका को सड़क के किनारे या ऐसी जगहों पर लगाएं, जहां से सड़क को नुकसान नहीं हो। यह हम सब की मिली-जुली जिम्मेदारी है कि हम सड़कों को क्षतिग्रस्त होने से बचाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *