एक्जिट पोल ने त्रिपुरा में खिलाया कमल, मेघालय और नगालैंड में मजबूत

asiakhabar.com | February 28, 2018 | 2:26 pm IST
View Details

नई दिल्ली। भाजपा त्रिपुरा में माकपा से सत्ता छीन पाएगी? नगालैंड में एनपीएफ अपनी सत्ता बचा पाएगी और क्या कांग्रेस मेघालय में सत्ता विरोधी लहर से लड़ पाएगी? इन सभी सवालों के जवाब आधिकारिक रूप से तो 3 मार्च को ही मिलेंगे, लेकिन दो एक्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि त्रिपुरा में भाजपा सरकार बनने के पूरे आसार हैं।

त्रिपुरा में पिछले 25 साल से वाम दलों की सरकार है, लेकिन इस बार राज्य में भाजपा आइपीएफटी के सहयोग से सरकार बना सकती है।

“जन की बात-न्यूज एक्स” के एक्जिट पोल के मुताबिक, 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन को राज्य में 35 से 45 सीटें (51 फीसद मत) मिल सकती हैं। जबकि वाम दलों की सीटें 50 से घटकर 14 से 23 (46 फीसद मत) तक रह जाएंगी।

हालांकि, “एक्सिस माईइंडिया-न्यूज 24” के एक्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को 44 से 50 सीटें (49 फीसद मत) और वाम दलों को 9 से 15 सीटें (40 फीसद मत) मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। अन्य को 11 फीसद मत के साथ तीन सीटें हासिल हो सकती हैं।

“सी-वोटर” का एक्जिट पोल अलग ही कहानी कहता है। इसके मुताबिक, त्रिपुरा में वाम दलों को 26 से 34 सीटें (44.3 फीसद मत), भाजपा गठबंधन को 24 से 32 सीटें (42.8 फीसद मत) और कांग्रेस को दो सीटें (7.2 फीसद मत) मिल सकती हैं।

मेघालय में “एक्सिस माईइंडिया-न्यूज 24” के एक्जिट पोल में भाजपा को 30 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। जबकि कांग्रेस 20 सीटों तक सिमट सकती है।

हालांकि, “जन की बात-न्यूज एक्स” के एक्जिट पोल में संगमा नीत नेशनल पीपुल्स पार्टी को सबसे अधिक 23 से 27 (39 फीसद मत), कांग्रेस को 13 से 17 सीटें (21 फीसद मत) और भाजपा को 8 से 12 सीटें (12 फीसद मत) मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। अन्य को 2 से 6 सीटें मिल सकती हैं।

“सी-वोटर” के एक्जिट पोल के मुताबिक, मेघालय में कांग्रेस को 13 से 19 सीटें (36.5 फीसद मत), नेशनल पीपुल्स पार्टी को 17 से 23 सीटें (29.4 फीसद मत), भाजपा को 4 से 8 सीटें (16.6 फीसद मत), यूडीपी-एचएसपीडीपी को 8 से 12 सीटें (8.8 फीसद मत) और अन्य को 5 से 9 सीटें (8.7 फीसद मत) मिलने का अनुमान है।

नगालैंड में “जन की बात-न्यूज एक्स” के एक्जिट पोल में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को 60 सदस्यीय विधानसभा में 27 से 32 सीटें (48 फीसद मत) मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। जबकि, एनपीएफ को 20 से 25 सीटें (42 फीसद मत) और कांग्रेस को दो सीटें (4.4 फीसद मत) मिलने की संभावना है। जबकि अन्य को 5 से 7 सीटें (6 फीसद मत) मिल सकती हैं।

“सी-वोटर” के एक्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को 25 से 31 सीटें (38.4 फीसद मत), एपीएफ को 19 से 25 सीटें (27.1 फीसद मत), कांग्रेस को 4 सीटें (19.7 फीसद मत) और अन्य 6 से 10 सीटें (14.8 फीसद मत) मिल सकती हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *