बिदर। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के पहले चुनावी रैलियों का दौर जारी है। साथ ही भाजपा और कांग्रेस नेता एक-दूसरे पर कटाक्ष करने में भी पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक के बिदर में भाजपा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा।
इस दौरान शाह ने राहुल गांधी की नकल तक उतारी जिसे देख वहां बैठे लोग ठहाके लगाने लगे। अमित शाह राहुल गांधी द्वारा पीएनबी घोटाले को लेकर पीएम मोदी से किए गए सवालों पर पलटवार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर भी हमला बोला।
अमित शाह ने राहुल के अंदाज की नकल करते हुए कहा कि ‘अभी-अभी राहुल बाबा कर्नाटक में घूम रहे हैं और मोदी जी से जोर शोर से पूछ रहे हैं कि मोदी जी बताओ आपने चार साल में क्या किया। अरे राहुल बाबा क्यों इतने चिल्ला रहे हो, आप हमसे पूछ रहे हो हमने 4 साल में क्या किया। हमारा हिसाब मांग रहे हो, अरे राहुल बाबा देश की जनता आपसे 4 पीढियों का हिसाब मांग रही है।’
बता दें कि राहुल गांधी कर्नाटक के में अपनी रैलियों के दौरान लगातार पीएम मोदी को रोजगार, किसान, भ्रष्टाचार के अलावा पीएनबी घोटाले पर घेरने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कलबुर्गी में भी अपनी रैली के दौरान कहा था कि ‘नीरव मोदी भाग गया, ललीत मोदी भाग गया। विजय माल्या भाग गया और देश के चौकीदार ने कुछ नहीं किया।’ इससे पहले उन्होंने पिछले दिनों अपने एक ट्वीट में पीएम का ट्वीट शेयर करते हुए सलाह दी थी कि वो मन की बात में नीरव मोदी जैसे लोगों पर बात करें।