नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली में हो रही इंडिया-कोरिया समिट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि जीडीपी के मामले में भारत पांचवा बड़ा देश बनेगा। इस साल हो रही समिट की थीम ट्रेड और इंवेस्टमेंट के जरिए विशेष रणनीतिक रिश्तों को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री के बाद इस समिट को वित्त मंत्री अरुण जेटली, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और वाणिज्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली में आयोजित यह दूसरा इंडिया-कोरिया बिजनेस समिट है। प्रसाद के साथ साथ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के वरिष्ठ पदाधिकारी शिरकत कर रहे हैं। इस साल के इंडिया कोरिया समिट की थीम “इंडिया-कोरिया: व्यापार और निवेश के माध्यम से विशेष रणनीतिक रिश्ते को ऊपर उठाना” है। इस समिट का आयोजन कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और चोसुन इल्बो (Chosun Ilbo) जो कि कोरिया का सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप है की साझेदारी में MoCI की ओर से किया गया है।
क्या कुछ बोले पीएम मोदी:
– हम ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के एक मिशन पर काम कर रहे हैं जिसमें एक पुरानी सभ्यता को एक आधुनिक समाज में बदलने का काम किया जा रहा है। एक अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को औपचारिक अर्थव्यवस्था में बदला जा रहा है।
– खरीदने की क्षमता के आधार पर हम पहले ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। जल्द ही हम जीडीपी के मामले में दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।
– आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं। हम सबसे बड़े स्टार्टअप इको-सिस्टम वाले बड़े देशों में से एक भी हैं।
– हमने एक स्थिर कारोबारी माहौल बनाने, निर्णय लेने में मध्यस्थता को हटाने के लिए काम किया है।
– हम प्रतिदिन के लेन-देन में सकारात्मकता की तलाश करते हैं। हम विश्वास के दायरों को चौड़ा कर रहे हैं।
– यह सरकार की मानसिकता में एक संपूर्ण परिवर्तन का प्रतिनिधित्व करता है।