जयललिता की जयंती पर AIADMK ने किया मूर्ति का अनावरण, पीएम शुरू करेंगे योजना

asiakhabar.com | February 24, 2018 | 5:36 pm IST

नई दिल्ली। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जयंती पर एआईएडीएमके ने शनिवार को अम्मा की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ई पलानीसामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने इस प्रतिमा का अनावरण किया। इसके अलावा आज राज्य में एक नई योजना भी शुरू की जाएगी। यह योजना पीएम मोदी शुरू करेंगे।

खबरों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई के दौरे पर जाएंगे जहां वो एआईएडीएमके सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “अम्मा दोपहिया” का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत राज्य सरकार महिलाओं को दोपहिया खरीदने के लिए 50 फीसदी सबसिडी देगी।

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता की यह प्रिय योजना थी और इसके चलते उनकी वर्षगांठ पर इस यौजना को जारी किया जा रहा है। आधिकारिक बयान के अनुसार तमिलनाडु यात्रा के अलावा पीएम मोदी अगले दो दिनों में दमन, पुडुचेरी व गुजरात का भी दौरा करेंगे।

खबरों के अनुसार चेन्नई में पीएम मोदी योजना का शुभारंभ करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम तमिलनाडु के दौरे पर जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री पुडुचेरी, ऑरोविल में भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *