न्यूयॉर्क। सोशल मीडिया मैसेजिंग और मल्टीमीडिया एप स्नैपचैट के लिए गुरुवार का दिन एक बुरे सपने की तरह ही बीता होगा। अमेरिकी टीवी स्टार काइली जेनर का एक ट्वीट इस कंपनी को काफी महंगा साबित हुआ। काइली ने दरअसल ट्वीट कर बताया कि वह अब स्नैपचैट का उपयोग नहीं करती हैं।
उनके ट्वीट करते से कंपनी के शेयर करीब छह फीसदी तक गिर गए। मार्केट वेल्यू के हिसाब से कंपनी को करीब 84 अरब रुपए का झटका लग गया। काइली के ट्विटर पर 2.45 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि वह अब स्नैपचैट का इस्तेमाल नहीं करतीं। करोड़ों फॉलोअर्स वाली काइली के इस ट्वीट को ठीक वैसी ही प्रतिक्रिया मिली जैसी उम्मीद थी। कुछ घंटों के अंदर उनके ट्वीट को 50 हजार से अधिक बार रिट्वीट किया गया और 3.16 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया।
बाद में कहा-स्नैपचैट मेरा पहला प्यार!
हालांकि काइली ने बाद में एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा कि वह स्नैपचैट से अभी भी प्यार करती हैं और यह एप उनका पहला प्यार है। हालांकि तब तक जो नुकसान होना था, वह हो चुका था। डिजाइन बड़ी वजह कुछ रिपोर्ट में कहा गया कि यूजर्स को स्नैपचैट का नया डिजाइन पंसद नहीं आ रहा है। इसके पुराने डिजाइन के लिए तो करीब 10 लाख लोगों ने याचिका पर हस्ताक्षर कर दिए थे।
हालांकि स्नैपचैट ने नई डिजाइन को लेकर किए गए दावों को झूठा करार दिया। कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ इवान स्पीगल ने कहा कि लोगों को नई डिजाइन को अपनाने में समय लगेगा।
कम उम्र में मशहूर, खुद की कॉस्मेटिक ब्रांड
अमेरिकी टीवी स्टार काइली जेनर पेशे से एक मॉडल भी हैं। वह टीवी सीरिज “कीपिंग अप विद करदर्शियां” में भी काम कर रही हैं। उनकी बहन किम करदर्शियां एक मशहूर टीवी शख्सियत हैं। 20 वर्षीय काइली बेहद कम उम्र में मशहूर हुईं। उनकी खुद की एक कॉस्मेटिक ब्रांड है। एपल स्टोर पर उनकी एप शीर्ष पर भी रही है।
ये था ट्वीट
क्या और किसी ने भी स्नैपचैट को खोलना बंद कर दिया है? या ऐसा केवल मैं कर रही हूं, ओह यह काफी दुखद है।काइली जेनर