अय्यारी’ का पूरा हफ्ता खराब गुजरा। फिल्म ढंग से कमा नहीं पाई। पूरे हफ्ते में इसने केवल करीब 16 करोड़ रुपए मिले। आखिरी के दो-तीन दिन तो फिल्म एक करोड़ के करीब ही जोड़ पा रही थी।
इससे ज्यादा कमाई ‘नाम शबाना’ ने की थी। तापसी की फिल्म ने तो वीकेंड पर ही 18.76 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इस फिल्म को जिस तारीफ की उम्मीद थी, वैसी मिली नहीं। इसका साफ असर टिकट खिड़की पर होने वाले कलेक्शन पर भी नजर आ रहा है।
जानकार मान रहे थे कि पहले दिन ‘अय्यारी’ को 6 करोड़ रुपए तो कम से कम मिलना ही चाहिए। एेसा हुआ नहीं है और फिल्म की कमाई सिर्फ 3.36 करोड़ रुपए रही थी। वैसे दो बड़ी फिल्में ‘पद्मावत’ और ‘पैड मैन’ पहले से ही सिनेमाघरों में मौजूद थी। एेसे में ‘अय्यारी’ के लिए कमाई आसान नहीं रही। इन हालातों की वजह से ही उम्मीद नहीं की जा रही थी कि इसकी कमाई नीरज पांडे की पिछली फिल्मों ‘बेबी’ और ‘स्पेशल 26’ की तरह ही होगी।
इस फिल्म को नीरज पांडे ने बनाया है। इसका ट्रेलर कमाल का रहा और फिल्म को इसने खूब प्रचार दिलवाया। इसका एक गाना ‘ले डूबा’ भी खासा हिट हुआ है। ट्रेलर में सिद्धार्थ को एक बागी बतौर पेश किया गया है। मनोज बाजपेई उनके पीछे हैं। कहानी में खूब एक्शन है और सस्पेंस भी।
इसकी हीरोइन रकुल प्रीत सिंह साउथ एक बड़ा नाम हैं। रकुल को अपनी नई फिल्म में मनोज बाजपेई का भी साथ मिला है। ‘अय्यारी’ में अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह भी हैं।