प्रोपेगंडा के लिए चीन की नई ‘चाल’, ग्रामीण इलाकों में बांट रहा लाखों टीवी

asiakhabar.com | February 23, 2018 | 4:01 pm IST

बीजिंग। चीन में कम्युनिस्ट पार्टी अपना प्रॉपगैंडा फैलाने में लगी है और इसके लिए वो हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कोशिश में सत्ताधारी पार्टी अब लोगों को टीवी बांट रही है। जानकारी के अनुसार अपने प्रॉपगेंडा को फैलाने के लिए सरकार ग्रामीण इलाकों में 3 लाख टीवी का वितरण किया जा रहा है।

‘टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन द्वारा उठाया जा रहा कदम ग्रामीण इलाकों में गरीबी से निपटने का एक हिस्‍सा भी है।

टीवी पाने वाले हुबेई प्रांत के युआन गुआंगेन ने एक दैनिक अखबार से बातचीत में कहा कि स्‍थानीय लोगों के बीच टीवी बांटने से हमें पार्टी और देश के प्रति अच्‍छा महसूस हो रहा है। जबकि पार्टी के मुखपत्र ‘अनहुई डेली’ ने कहा कि इससे उन परिवारों की दिक्‍कतें खत्‍म होंगी, जो टीवी नहीं देख पाते थे। इससे वे अपने आध्‍यात्मिक जीवन को और समृद्ध कर पाएंगे।

रिपोर्ट में चीनी राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के राजनीतिक विचारों का जिक्र भी किया गया। कहा गया कि इससे एक नए युग के निर्माण के लिए चीनी गुण-धर्मों के साथ समाजवाद पर शी चिनफिंग के विचारों को बेहतर तरीके से प्रसारित-प्रचारित करने में सहायता मिलेगी।

गौरतलब है कि शी चिनफिंग चीन में माओ जेदोंग के बाद सबसे ताकतवर नेता बन गए हैं। पिछले साल नेशनल कांग्रेस की बैठक में उनके विचारों को कम्‍युनिस्‍ट पार्टी में शामिल किया गया था। इतना ही नहीं पिछले महीने चीन के कई शीर्ष संस्‍थानों ने शी चिनफिंग के राजनीतिक सिद्धांतों पर आधारित नए विभाग भी शुरू कर दिए हैं। देश भर में जगह-जगह सड़कों पर उनके विचारों को लेकर बैनर-झंडे भी फहराते नजर आ रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *