पलक्कड़। केरल में चोरी के आरोप में एक 35 साल के आदिवासी शख्स की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है।
दिमागी रुप से बीमार इस आदिवासी शख्स पर एक दुकान से सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा था। घायल अवस्था में इस शख्स को पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर जब पुलिस पहुंचीं तो उसकी तबीयत और बिगड़ गई। आखिर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मधु नाम का ये शख्स केरल में सबसे अधिक पिछड़े आदिवासी क्षेत्र अटापड्डी का रहने वाला था। मधु पिछले कुछ महीनों से मुक्काली के निकट के जंगलों में रहता था, स्थानीय लोगों के अनुसार, उसे कई बार शहर में घूमते हुए देखा गया था। पुलिस ने घटना के सिलसिले में मामला दर्ज किया है, साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है और अपराध साबित होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय चैनलों के मुताबिक, लोगों ने मधु के हाथ बांध दिए थे, जिसके साथ लोग तस्वीरें और सेल्फी ले रहे थे।
पुलिस ने कहा थ्रिसुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। हालांकि मधु के रिश्तेदारों ने एक मलयालम चैनल से कहा कि वह दिमागी बीमारी से जूझ रहा था और कुछ महीनों से घर से दूर रह रहा था। वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री पी विजयन ने मामले की घोर निंदा करते हुए कहा कि,” दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती।