अलगाववाद बढ़ाने के लिए धर्म का दुरुपयोग करने वालों के लिए ना हो कई जगहः पीएम

asiakhabar.com | February 23, 2018 | 3:43 pm IST

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और पीएम मोदी की शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में हुई मुलाकात के बाद साझा बयान जारी हुआ है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक फायदे और अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए धर्म का दुरुपयोग करने वालों को कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए। हम उन लोगों को बिल्कुल सहन नहीं करेंगे जो हमारे देश की अखंडता को चुनौती दें।

पीएम ने कहा कि उर्जा के मामले में कनाडा सुपर पावर है और यह बढ़ती उर्जा जररूतों की मांग पूरी कर सकता है। कनाडा भारतीय छात्रों के लिए महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन है, हमारे 1.20 लाख छात्र कनाडा में हैं। हमने उच्च शिक्षा के मामले में हमारे एमओयूज को रिन्यू किया है।

उससे पहले पीएम ने कहा कि कनाडा के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ाने को भारत बहुत अधिक महत्व देता है। हमारे संंबंध लोकतंत्र, बहुलवाद, कानून की सर्वोच्चता और आपसी संपर्क आधारित है। हमने वार्ता में आतंकवाद के अलावा कई मुद्दों पर बात की। आतंकवाद और अतिवाद हमारे जैसे देशों के लिए खतरा है और इनसे लड़ने के लिए हमारे लिए जरूरी है कि हम साथ आएं।

इससे पहले भारत दौरे पर आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने उनका औपचारिक स्वागत किया और इसके बाद ट्रूडो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान पीएम मोदी कनाडाई पीएम के तीनों बच्चों से भी मिले।

इस मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर उत्साह जताया है साथ ही अपने कनाडा दौरे की तस्वीर भी शेयर की है।

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘मुझे उम्मीद है कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार ने भारत दौरे का लुत्फ उठाया होगा। मैं विशेष रूप से उनके बच्चों जेवियर, एला-ग्रेस और हैडियन से मिलने के लिए उत्सुक हूं। ये तस्वीर मेरी 2015 की कनाडा यात्रा की है, जब मैं प्रधानमंत्री ट्रूडो और एला-ग्रेस से मिला था।’

बता दें कि अपने भारत दौरे पर कनाडाई पीएम ट्रूडो ने परिवार के साथ देश के प्रमुख शहरों का दौरा किया और कई पर्यटक स्थलों पर गए। हरा जगह उन्होंने पारंपरिक परिधानों से लोगों को प्रभावित किया। हालांकि इस सब के बीच मुंबई में कनाडाई उच्चायोग की तरफ से दिए गए रात्रिभोज में खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल को भी आमंत्रित किया गया था। लेकिन भारत की कड़ी आपत्ति के बाद इस निमंत्रण को फौरन रद्द कर दिया गया।

अब तक एक अरब डॉलर के निवेश समझौते

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि उनकी वर्तमान भारत यात्रा के दौरान अब तक एक अरब डॉलर निवेश के समझौते हो चुके हैं। इससे करीब 6 हजार गुणवत्तापूर्ण रोजगार सृजित होंगे। सीआइआइ के सहयोग से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने कहा कि वह भारत और कनाडा के बीच ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए आए हैं। भारत में उनके परिवार की आवभगत असाधारण दर्जे की रही है। कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय भारत में 400 से ज्यादा कनाडाई कंपनियां कार्यरत हैं और आगामी वर्षों में इनकी संख्या में और इजाफा होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *