एक्शन फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ जबरदस्त कमाई कर रही है। बुधवार को भी इसने 2.36 करोड़ रुपए जेब में किए। ये अच्छी कमाई है और कई हिंदी फिल्मों से ज्यादा है।
छह दिन में ही इस फिल्म ने 27.67 करोड़ रुपए का धंधा कर लिया है। बता दें कि पहले ही दिन धमाकेदार शुरूआत करते हुए बॉक्स ऑफिस पर ‘ब्लैक पैंथर’ ने 5.60 करोड़ रुपए की कमाई की और फिर पूरे वीकेंड पर टिकट खिड़की पर राज किया। ‘ब्लैक पैंथर’ ने पहले ही दिन भारत में बॉक्स ऑफिस से 5.60 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई 6.65 करोड़ रही। फिर संडे को 7.10 करोड़ रुपए जेब में गए। मंडे को इसे 3.27 करोड़ रुपए मिले। मंगलवार 2.69 करोड़ रुपए मिले।
यह किसी भी हॉलीवुड सोलो सुपरहीरो डेब्यू मूवी के लिए हाईएस्ट ओपनिंग है और इस साल अभी तक किसी भी हॉलीवुड फिल्म ने इतनी ज्यादा कमाई नहीं की है। ‘ब्लैक पैंथर’ की शुक्रवार की ओपनिंग इसी दिन रिलीज बॉलीवुड फिल्म ‘अय्यारी’ से ज्यादा रही थी और वीकेंड कलेक्शन भी। सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘अय्यारी’ की वीकेंड की कमाई 11.70 करोड़ रुपए है। पद्मावत अभी एक करोड़ रुपए रोज कमा रही है, ये विदेशी फिल्म इससे ज्यादा जेब में डाल रही है। ‘पैड मैन’ भी अब धीमी गति से कमा रहा है।
‘ब्लैक पैंथर’ मारवेल स्टूडियो की 18वीं फिल्म है और इस साल की पहली रिलीज। इस स्टूडियो की अगली मेगा रिलीज ‘अवेंजर्स: इन्फिनिटी वार्स’ है।
खास बात यह भी है कि फिल्म के अधिकतर एक्टर अमेरिकी-अफ्रीकी मूल के हैं। चैडविक बोसमैन ने ब्लैक पैंथर का किरदार निभाया है।