जाधव केस : नेपाल से गायब पाकिस्तानी अफसर, पाक ने कहा नहीं होगा समझौता

asiakhabar.com | April 14, 2017 | 3:34 pm IST
View Details

कुलभषण जाधव मामले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का भी एक अफसर नेपाल से लापता हो गया है। लापता हुआ अफसर पाक सेना का एक रिटायर्ड कर्नल है।

भारत सरकार ने जहां जाधव को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने की बात कही है वहीं पाकिस्तान सेना ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाकर मामले में किसी भी प्रकार का समझौता न करने का फैसला लिया है।

इसी बीच पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन ने बताया है कि उनके विदेशी अधिकारियों ने माना है कि उनका एक रिटायर्ड अफसर नेपाल से लापता हो गया है। जाधव मामले को लेकर रावलपिंडी में भारत व पाकिस्तान सेना के टॉप कमांडर्स के बीच बातचीज हुई। इस बैठक में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कुमर बाजवा भी मौजूद थे।

इसी बैठक में अधिकारियों को बताया गया कि कुलभूषण जाधव को कोर्ट मार्शल में फांसी की सजा सुनाई गई है जिसे लेकर बवाल शुरू हो गया। अधिकारियों ने इस बैठक में जाधव मामले को नेपाल से लापता हुए सेना के पूर्व अधिकारी केस जोड़ने पर ऐतराज जताया है।

पाकिस्तान सेना ने मीडिया को जानकारी देते हुए अपने अफसर के लापता होने पर भारत पर शक जाहिर किया है। पाक सेना कहा है कि उन्हें आशंका है कि लापता रिटार्ड कर्नल पाकिस्तान की कस्टडी में है। कर्नल का नाम मुहम्मद जाहिर हबीब बताया गया है। जाहिर भारतीय सीमा के पास के स्‍थान लुम्बनी पर नौकरी ऑफर देकर बुलाया गया और फिर अगवा कर लिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *