तुएनसांग। नागालैंड और मेघालय के दौरे पर गए पीएम मोदी ने गुरुवार को नागालैंड के तुएनसांग में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा विजन ट्रांसपोर्टेशन के जरिए नॉर्थ ईस्ट का विकास करना है। उर्जा से भरे युवा, क्रिएटिव महिलाएं, नवाचार करने वाले किसान और नागालैंड का जनसांख्यिकीय विभाजन इस राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
पीएम ने कहा कि हम इस पात की पुष्टि करेंगे कि आपके राज्य के लिए जारी हुआ फंड आप तक पहुंचे। तकनीक की मदद से हम जनता के पैसों को बर्बाद करने वाले लूप होल्स को ढूंढेंगे।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज पूर्वोत्तर दौरे पर हैं। वह नगालैंड के अलावा मेघालय में भी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। दोनों राज्यों में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं। असम, अरुणाचल प्रदेश व मणिपुर में सरकार का गठन करने के बाद भाजपा पूर्वोत्तर में तेजी से अपना पांव पसारने में जुटी हुई है और इसी वजह ‘मोदी मैजिक’ की रणनीति भी अपनाई जा रही है।
नगालैंड में भाजपा के प्रदेश महासचिव गांगसिलुंग ने बताया कि पीएम मोदी का यह पहला नगालैंड दौरा है। वह राजधानी कोहिमा से करीब 360 किलोमीटर दूर तुएनसांग जिले में चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी मेघायल रवाना होंगे, जहां वह फुलबारी में एक चुनीवी रैली करेंगे।
गौरतलब है कि नगालैंड के तुएनसांग जिले में छह विधानसभा सीटें हैं। भाजपा ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि उसकी सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने बाकी दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
नगालैंड के बाद पीएम मोदी मेघालय रवाना होंगे और वहां के पश्चिम गारो हिल्स जिले में चुनावी रैली करेंगे। यह जिला 1972 में प्रदेश के गठन के बाद से ही कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। फुलबारी कस्बे में होने वाली रैली पीएम मोदी की दूसरी चुनावी रैली होगी। भाजपा ने मेघालय की 60 विधानसभा सीटों में से 47 पर अपने उममीदवार खड़े किए हैं और कांग्रेस को सत्ता से हटाने की पूरी कोशिश में है।