पीरियड्स की बात पता चली तो क्रू ने लड़की को फ्लाइट से ही उतार दिया

asiakhabar.com | February 21, 2018 | 4:52 pm IST

लंदन। अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ के जरिए पीरियड्स से जुड़ी समस्याओं पर देशभर में बहस छिड़ी और कई मामलों में इस जागरूकता से बदलाव भी आया है लेकिन लगता है महिलाओं के पीरियड्स आज भी कई जगह हौवा बना दिए जाते है। कुछ लोग जहां पैड्स और पीरियड्स को सामान्य बनाने की कोशिश में जुटे हैं, वहीं अभी भी इसके लिए बहुत कुछ करना बाकी है। हाल ही में ब्रिटेन में पीरियड्स को लेकर एक वाकया सामने आया है। यूके की एक महिला को पीरियड्स के कारण फ्लाइट से उतार दिया गया। केबिन क्रू ने उसकी पीरियड के दौरान होने वाले दर्द की बात सुन ली थी।

एमिरेट्स की एक फ्लाइट में 24 साल की बेथ ईवांस और उनके 26 साल के बॉयफ्रेंड जोशुआ मोरन बर्मिंघम एयरपोर्ट से फ्लाइट में बैठे थे। इस दौरान एक फ्लाइट अटेंडेंट ने उनकी बातचीत सुन ली, जिसमें बेथ पीरियड्स के दौरान शरीर में होने वाले दर्द और ऐंठन का जिक्र कर रही थीं। लेकिन वह सात घंटे की फ्लाइट में खुशी थी लेकिन केबिन क्रू ने इस बात को अलग तरीके से लिया। जब फ्लाइट में कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे तो क्रू ने इस कपल को फ्लाइट से उतारने का फैसला किया।

प्लेन के डिपार्चर से कुछ देर पहले ही दोनों को फ्लाइट से उतार दिया गया। बेथ ईवांस के बॉयफ्रेंड जोशुआ ने बताया कि पीरियड्स पेन के दौरान फ्लाइट से उतारा जाना पागलपन है। जब होस्टेस सवाल पूछ रही थी तो बेथ अपसेट हो गई और उसे रोना आ गया। जब उन्होंने सुन लिया तो पीरियड्स पेन के बारे में उन्हें एक्सप्लेन करना अजीब था।’

दूसरी तरफ एमिरेट्स ने बयान जारी कर बताया कि ‘मेडिकल इमरजेंसी’ के कारण दोनों को फ्लाइट से उतारा गया था। बयान में कहा गया, ‘यात्री ने क्रू को बताया कि उसे पेट में दर्द हो रहा है और उसकी हेल्थ ठीक नहीं है। कैप्टन ने मेडिकल असिस्टेंस के लिए बेथ ईवांस को फ्लाइट से उतारने का फैसला लिया, ताकि कोई गंभीर स्थिति न बने।’

लेकिन बेथ ईवांस ने बताया कि दर्द के बावजूद वह सात घंटे का ट्रेवल कर सकती थी लेकिन उन्हें और बॉयफ्रेंड को फ्लाइट से उतार दिया गया। हालांकि एयरलाइंस ने दूसरी फ्लाइट करने के लिए दोनों को 350-350 डॉलर भी रिफंड किए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *