सिंगापुर में सरप्लस हुआ बजट, देश के हर शख्स को 15 हजार को बोनस देगी सरकार

asiakhabar.com | February 20, 2018 | 5:38 pm IST
View Details

सिंगापुर। भारत में हाल ही पेश हुए बजट को लेकर भले आम आदमी और नौकरीपेशा लोग नाखुश हों लेकिन सिंगापुर में बजट से देश का हर शख्स खुश है। आखिर हो भी क्यों ना, इस बजट के बाद सरकार देश के हर बालिग व्यक्ति को 15000 रुपए तक का बोनस जो देने जा रही है। यह सच है, सिंगापुर में 21 साल और उससे अधिक उम्र के हर शख्स को देश की सरकार एसजी बोनस देगी जो 15000 रुपए तक होगा। इसका कारण है 2017 में देश का बजट सरप्लस होना।

खबरों के अनुसार सिंगापुर के वित्त मंत्री ने 2017 के बजट में 10 मिलियन सिंगापुर डॉलर सरप्लस होने की बात कही है। इसके चलते देश के सभी बालिग नागरिकों को बोनस दिया जाएगा। देश के वित्त मंत्री हेंग स्वी कीट ने संसद में एक बयान के दौरान यह घोषणा की है। उन्होंने इसे हांगबाओ करार दिया है, हांगबाओ, खास मौकों पर सिंगापुर के लोगों को दिया जाने वाला गिफ्ट है।

हालांकि, देश के नागरिकों को मिलने वाले इस बोनस को लेकर थोड़ा सा अंतर हो सकता है। खबरों के अनुसार लोगों को यह बोनस उनकी आय के हिसाब से मिलेगा। जिन लोगों की आय 28000 सिंगापुर डॉलर है उन्हें 300 सिंगापुर डॉलर का बोनस मिलेगा वहीं जिनकी आय 28001 से शुरू होती है उन्हें 200 सिंगापुर डॉलर दिए जाएंगे। इनके अलावा जो लोग 100000 सिंगापुर डॉलर कमाते हैं उन्हें बोनस के रूप में 100 सिंगापुर डॉलर यानी 5000 रुपए दिए जाएंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का यह फैसला दिखाता है कि सरकार कैसे विकास से मिलने वाले फल को देशवासियों के साथ साझा करती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *