ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां के लोहित जिले के तेजु कस्बे में भीड़ ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को थाने से निकालकर जिंदा जला डाला।
पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय सोबोर(30) और जगदीश लोहार(25) को भीड़ ने पहले थाने से निकाला और फिर सरेराह पीट-पीटकर मार डाला। इनकी लाश को सड़क पर ही फेंक दिया। ईस्टर्न रेंज के डीआईजी अपूर बितिन ने बताया कि, “घटना रात 12 बजे के आसपास हुई, जब हजार लोगों की भीड़ अचानक थाने पहुंच गई और वहां भारी तोड़फोड़ मचाते हुए लॉक अप में बंद दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को बाहर निकाला। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट आई।”
इन दोनों ने पांच साल की इस बच्ची को 12 फरवरी को अगवा किया था। पांच दिन बाद इस बच्ची की लाश मिली। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो ये दोनों पुलिस की पकड़ में आए। इन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने आगे की पूछताछ के लिए आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जहां दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया था। इस बीच आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर फैल गई। थाने के बाहर रात में हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई और उसके बाद भीड़ ने थाने में जमकर तोड़फोड़ मचाते हुए दोनों आरोपियों को बाहर निकाल लिया और पीट-पीट कर हत्या कर दी।
उधर मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, उन्होंने कहा कि, बच्ची से दुष्कर्म और हत्या की घटना वाकई दिल दहलाने वाली है। वहीं भीड़ का इस तरह उग्र होना भी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मामले में उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं।
इस घटना के बाद तेजु पुलिस थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं लोहित जिले के एसपी का तबादला कर दिया गया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले 2015 में नगालैंड की दीमापुर सेंट्रल जेल में भी भीड़ ने ऐसा ही तोड़फोड़ मचाते हुए दुष्कर्म के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।