हैदराबाद। हाल ही में सामने आए पंजाब नेशनल बैंक की धोखाधड़ी के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इसके साथ ही पेन कंपनी रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी पर भी घोटाले का आरोप लग रहा है। इससे पहले शराब कारोबारी विजय माल्या ने कई बैंकों को करोड़ों का चूना लगा चुका है।
ऐसे में बैंकिंग प्रणाली में राजनीतिक और सरकारी हस्तक्षेप से बचाने और उसे पटरी पर लाने के लिए हैदराबाद के एक मंदिर में खास पूजा की गई। रंगा रेड्डी जिले के चिलकुर बालाजी मंदिर में एक विशेष पूजा ‘चक्रबाजा मदाला अर्चना’ की गई।
मंदिर के मुख्य पुजारी डॉक्टर सौंदराजन और सीएस गोपालकृष्णा ने कहा कि इस तरह के आह्वान से बकाएदारों से धन की वसूली में मदद मिलेगी। हालांकि, वे बड़े डिफाल्टर हैं। मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि यह एक गंभीर संकट है। बहुत से कॉरपोरेट घरानों द्वारा भारतीयों की कड़ी मेहनत से जमा किया गया पैसा लूटा जा रहा है।
चिलकुर मंदिर में हजारों भक्तों ने “रूना विमोचन नृसिंह स्तोत्रम” के विशेष जप से सिंह देव को जगाने का आह्वान किया। पुजारी ने लोगों से अपील की थी कि वे भी इसका जप करें, ताकि पटरी से उतरे बैंकिंग सिस्टम को सही रास्ते पर लाया जा सके।