रेलवे में निकली है 90,000 पदों पर भर्तियां, उम्र सीमा में मिली दो साल की छूट

asiakhabar.com | February 20, 2018 | 5:12 pm IST

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने करीब 90,000 पदों के लिए सभी श्रेणियों में अधिकतम उम्र सीमा में दो साल की छूट दी है। सोमवार को मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, “ग्रुप सी लेवल वन और टू के पदों पर जारी भर्ती के लिए रेल मंत्रालय ने ऊपरी आयु सीमा में छूट देने का फैसला किया है।” अभ्यर्थियों के लिए मलयालम, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, उड़िया, बांग्ला जैसी अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा देने का विकल्प उपलब्ध होगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि भी उपयुक्त रूप से बढ़ा दी जाएगी।

इससे पहले मंत्रालय ने रेलवे भर्ती बोर्ड वेबसाइट के जरिये जनवरी और फरवरी में ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसमें 89,409 विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। जिसमें ग्रुप सी लेवल वन (पूर्व में ग्रुप डी) और ग्रुप सी लेवल टू के पद शामिल हैं। अनारक्षित श्रेणी में सहायक लोको पायलट और लोको पायलट की ऊपरी उम्र सीमा 28 से 30 साल की गई है। इन पदों पर ओबीसी के लिए 31 से उम्र सीमा बढ़ाकर 33 कर दी गई है। एससी और एसटी श्रेणी में वर्तमान 33 साल की उम्र को बढ़ाकर 35 साल किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *