शामली। यूपी में योगी सरकार द्वारा गुंडों के खिलाफ जारी सख्त कार्रवाई से अब अच्छे-अच्छे बदमाश घबराने लगे हैं। जान के लाले पड़ते देख अब गुंडे पुलिस की शरण ले रहे हैं। ऐसा ही मामला यूपी के शामली में सामने आया है जहां हत्या के आरोपी एक बदमाश ने एनकाउंटर के डर से थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। इस दौरान वो पुलिसवालों के सामने हाथ जोड़कर जान की भीख मांगता दिखा। उसने थानाध्यक्ष से गोली ना मारने की अपील भी की।
खबरों के अनुसार शामली के के झिंझाना थाने में हत्या का एक आरोपी अपने साथी के साथ थाने पहुंचा। आरोपी ने यहां पहुंचकर एसएचओ संदीप बालियान से कहा कि साहब, मुझे जेल में डाल दो, मैं हत्यारा हूं। मैं एसपी साहब के डर से हरियाणा भाग गया था कि कहीं वो मुझे गोली ना मार दें। उसकी बात सुनते ही बालियान ने उसे तुरंत गिरफ्तार करते हुए जेल में डाल दिया। आरोपी ने इस दौरान आगे से कभी अपराध ना करने की कसम भी खाई।
बता दें कि यूपी सरकार ने अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है। लगातार बदमाशों के साथ एनकाउंटर जारी है जिसमें कई मारे गए हैं वहीं कई पकड़े गए। इससे खौफजदा बदमाश खुद ब खुद पुलिस के सामने आकर सरेंडर कर रहे हैं और आगे से अपराध ना करने की कसमें खा रहे हैं।