अंकारा। तुर्की में साल 2016 में तख्तापलट की हुई नाकाम कोशिश को लेकर अदालत ने सजा का एलान कर दिया है। अदालत ने मामले में 6 पत्रकारों को फांसी की सजा सुनाई है। न्यायिक सूत्रों ने एजेंसी को बताया कि 6 पत्रकारों को “संवैधानिक आदेश को पलटने के प्रयास” के लिए सजा सुनाई गई। तुर्की का आरोप है कि इन पत्रकारों का मुस्लिम धर्मगुरु फ़तेउल्ला गुलेन से संबंध है।
फतेउल्ला पर साल 2016 में राष्ट्रपति अर्दोआन को सत्ता से हटाने की कोशिश का आरोप है। हालांकि गुलेन इन आरोपों को नकारता रहा है। इस्तानबुल कोर्ट ने शुक्रवार को अहमत अल्तान, तरफ न्यूजपेपर के एडिटर इन चीफ और उनके भाईष पत्रकार मेहमत अल्तान और मशहूर पत्रकार नाजली इलायक को सजा सुनाई गई है। करीब एक साल से हिरासत में रह रहे पत्रकार सर्वोच्च अदालत में अपील कर सकते हैं।
गौरतलब है कि सेना के एक धड़े ने 15 जुलाई 2016 को सरकार के तख्तापलट की कोशिश की थी। तख्तापलट की इस नाकाम कोशिश की लड़ाई में 250 से अधिक लोग मारे गए थे और 2,196 लोग घायल हुए थे।