PNB घोटाले में भाजपा ने कांग्रेस पर मढ़े आरोप, सिंघवी ने दी सफाई

asiakhabar.com | February 18, 2018 | 12:53 pm IST

नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। शनिवार को भाजपा की वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस घोटाले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हैं। राहुल गांधी 2013 में गीतांजलि ज्वैलरी के एक प्रमोशनल कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी को भी नीरव मोदी ने फायदा पहुंचाया है। उनकी पत्नी जिस कंपनी की निदेशक थीं, उसे नीरव मोदी ने ही खरीदा था।

भाजपा नेता ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएनबी का 11,400 करोड़ का पूरा घोटाला संप्रग सरकार के दौरान ही हुआ है। संप्रग ने इस घोटाले को दबाने की कोशिश की थी। 2013 में इस घोटाले के खिलाफ उठी शिकायत को भी उस समय वित्त मंत्रालय ने दबा दिया था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘फायर स्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड’ नीरव मोदी की कंपनी है। उसने इसे अदवैत होल्डिंग से खरीदा था। अदवैत होल्डिंग में 2002 में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता सिंघवी और बेटा शेयरहोल्डर थे। उनकी पत्नी इस कंपनी की निदेशक भी थी।

एक सवाल के जबाव में सीतारमण ने कहा कि जब से राजग की सरकार बनी है, वह संप्रग सरकार के कार्यकाल में हुए एक-एक घोटाले को सामने लाने का काम कर रही है। इस घोटाले में नीरव मोदी सहित जो भी शामिल होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निष्ठा पर किसी को शक नहीं होना चाहिए। उन्होंने पहले ही दिन से कहा था कि न खाऊंगा और न खाने दूंगा। जिन लोगों ने देश का पैसा खाया है, उन्हें बेनकाब किया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नीरव मोदी के देश से भागने के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि वह कहीं भी भागकर छिप जाएं, हम उन्हें पकड़ कर लाएंगे। हम छोड़ेंगे नहीं।

नीरव मोदी की कंपनी से नहीं कोई वास्ता : अभिषेक मनु सिंघवी-

शनिवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के बेटे और पत्नी का नीरव मोदी की कंपनी से रिश्ता होने का आरोप लगाया। वहीं, इस पर सिंघवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। एक शादी समारोह में शिरकत करने महानगर पहुंचे सिंघवी ने पत्रकारों से कहा कि यह द्वेषपूर्ण आरोप है जिसे पागलपन कहा जा सकता है।

उन्होंने स्पष्ट रूप से इन्कार करते हुए कहा कि नीरव मोदी की कंपनी या गीतांजलि जेम्स से मेरे बेटे या पत्नी का कोई लेना-देना नहीं है। यह कंपनी एडवेट होल्डिंग लिमिटेड की स्वामित्व वाली प्रॉपर्टी में किराएदार थी, जिसमें मेरी पत्नी और बेटा निदेशक थे।” इन आरोपों को झूठा बताते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने निर्मला सीतारमण और उनके सहयोगियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की भी चेतावनी दी।

अपने बयान में सिंघवी ने कहा कि भाजपा की राजनीतिक तरीका अब हास्यास्पद लगता है। रक्षा मंत्री के आरोपों को झूठा करार देते हुए सिंघवी ने कहा कि नीरव की कंपनी का ऑफिस कमला मिल्स प्रॉपर्टी के नीरव मोदी ने किराए पर एक ऑफिस लिया था। इस जगह का मालिकाना हक अद्वैत होल्डिंग्स के पास है, जिसमें मेरी पत्नी और बेटा निदेशक हैं।

अभिषेक ने आगे कहा कि अद्वैत होल्डिंग की मुंबई के परेल में व्यवसायिक जमीन है। कई साल पहले जिसे कंपनी ने फायरस्टोन कंपनी को किराये पर दिया था। अभिषेक ने कहा ना तो मेरा और ना ही मेरे परिवार का अद्वैत होल्डिंग्स का मोदी और फायरस्टोन से कोई लेना-देना है। फायरस्टोन ने कमला मिल्स का क्षेत्र दिसंबर 2017 में ही खाली कर दिया था। सिंघवी ने सवाल किया कि क्या जिन-जिन जगहों पर नीरव मोदी ने किराए पर फार्म ले रखे हैं उनके मालिकों को भी गिरफ्तार किया जाएगा?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *