शारजाह। ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन (50/5) के बाद मोहम्मद शहजाद (75*, 74 गेंद, 10×4, 3×6) और इंशानुल्लाह (51*,53 गेंद, 6×4, 2×6) के शानदार अर्धशतकों की मदद से अफगानिस्तान ने चौथे वन-डे मैच में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद पांच मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान ने 3-1 की बढ़त बना ली। आखिरी मैच सोमवार को इसी स्थान पर होगा। मुजीब ने इस मैच के दौरान वकार यूनुस का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम 38 ओवरों में 134 रन ही बना पाई। जवाब में अफगानिस्तान ने 21.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 135 रन बना लिए। शहजाद ने दसवां तो इंशानुल्लाह ने दूसरी अर्धशतक जड़ा। यही नहीं शहजाद ने 62वें मैच में 2 हजार रन का आंकड़ा भी पार किया। अब उनके नाम 2034 रन हो गए हैं।
इससे पहले जिम्बाब्वे पारी में क्रेग इर्विन (54*), ब्रेंडन टेलर (30), रेयान बर्ल (10) ही दोहरी रनसंख्या को छू सके। मुजीब पहली बार 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने वकार यूनुस को पीछे छोड़ा। वकार ने 18 वर्ष 164 दिन की आयु में पहली बार 5 विकेट लिए थे जबकि मुजीब ने 16 साल 325 दिन में यह उपलब्धि हासिल की।