पाकिस्तान: विमान में धूम्रपान, दुर्व्यवहार को लेकर यात्रियों पर प्रतिबंध

asiakhabar.com | April 13, 2017 | 5:13 pm IST
View Details

इस्लामाबाद, 13 अप्रैल। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने इस्लामाबाद से बर्मिघम की यात्रा के दौरान धूम्रपान से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने तथा चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करने को लेकर गुरुवार को कई यात्रियों को ब्लैकलिस्ट (काली सूची) कर दिया। डॉन ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीआईए के कार्यकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नय्यर हयात ने एयरलाइंस अधिकारियों को पीके-791 विमान में बुरे बर्ताव को लेकर संबंधित यात्रियों को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया। एयरलाइन के एक बयान के मुताबिक, उन यात्रियों ने उड़ान के दौरान न केवल धूम्रपान किया, बल्कि चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। एयरलाइन की यह कार्रवाई ब्रिटेन पुलिस द्वारा पाकिस्तानी मूल के एक ब्रिटिश नागरिक को विमान में धूम्रपान करने तथा एक एयर हॉस्टेस के साथ गालीगलौज करने के आरोप में गिरफ्तार करने बाद सामने आई है। फ्लाइट अटेंडेंट ने तीन व्यक्तियों को कथित तौर पर शौचालय में धूम्रपान करते पाया था, जो वैश्विक उड़ान नियमों का गंभीर उल्लंघन है। रोकने पर लोगों ने फ्लाइट अटेंडेंट के साथ दुर्व्यवहार किया, जबकि एक व्यक्ति ने गाली भी दी। एयर हॉस्टेस ने घटना के बारे में पायलट को जानकारी दी, जिन्होंने बर्मिघम में विमान के लैंड करने के बाद पुलिस को यह जानकारी दी। ब्रिटिश पुलिसकर्मियों ने घटना से जुड़े कई यात्रियों को विमान से उतारा और बाद में समूह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *