पैड मैन’ की टिकट खिड़की पर पकड़ ढीली होती दिख रही है। अपने दूसरे शुक्रवार को यह फिल्म सिर्फ 2.10 करोड़ रुपए ही कमा पाई। साफ दिख रहा है कि ‘अय्यारी’ के आने का असर अक्षय कुमार की फिल्म पर पड़ा है।
फिल्म की लागत लगभग बाहर आ चुकी है। दूसरे हफ्ते में ये मुनाफा वसूलेगी। गुरुवार को इसे 3.78 करोड़ रुपए मिले थे। शुक्रवार को यह कमाई आधी से भी कम हो गई, जो एक झटका है। पहले हफ्ते की कमाई लगभग 62.87 करोड़ रुपए थी। अब कुल कमाई 64.97 करोड़ रुपए हो गई है। 70 से 73 करोड़ के बीच कुल कमाई रह सकती है।
विदेश में इसे 16 करोड़ रुपए मिले। देश में इसे सिंगल रिलीज का जबरदस्त फायदा मिल रहा था लेकिन कुछ शहरों में ‘पद्मावत’ अब रिलीज हुई है। असर है लेकिन काफी कम। पहले वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म को 40 करोड़ रुपए मिले थे। यह फिल्म लगभग 2750 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी।
शुक्रवार को ‘अय्यारी’ लगी है। इसने पहले दिन 3.36 करोड़ रुपए कमाए हैं। इससे कमाई कम होना तय ही था। गौरतलब है कि ‘पैड मैन’ सेनेटरी नैपकिंस के क्षेत्र में क्रांतिकारी आविष्कार करने वाले उस अरुणाचलम मुरुगनाथम की ज़िंदगी से जुड़ी है, जिन्होंने हाइजनिक और सस्ते नैपकिन बनाने वाली मशीन बनाई, जिससे उनके बनाए गए पैड्स कमर्शियल पैड्स के मुकाबले एक तिहाई कीमत पर बाज़ार में आए।
इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने काम किया है जबकि इसमें अमिताभ बच्चन भी स्पेशल रोल में दिखाई देंगे। अक्षय कुमार ने इसी साल ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के जरिये खुले में शौच जाने की कुप्रथा के ख़िलाफ़ एक आवाज़ उठाई थी। सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी इस सोच की अगली कड़ी ही ‘पैड मैन’ है।