नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पुराने वाहनों को सडकों पर से हटाने के लिए नई नीति तैयार कर ली है। जिसका उद्देश बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाना है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 15 वर्ष या उससे पुराने वाहनों को सड़क से हटाने के लिए कबाड़ नीति’ करीब-करीब तैयार है। हालांकि उन्होंने इस योजना पर ज्यादा कुछ कहने से इन्कार कर दिया है।
वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए हुई पहल-
गौरतलब है कि देश में बढ़ते वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए सरकार 15 वर्ष से पुराने वाहनों को सड़क से हटाने के लिए एक नीति लेकर आ रही है। गडकरी ने कहा कि पुराने वाहनों को सड़क से हटाने के बाद देश ऑटोमोबाइल उद्योग का केंद्र बनेगा, क्योंकि उन गाड़ियों से निकले प्लास्टिक, रबर, एल्युमिनियम व कॉपर जैसे सभी पुराने कबाड़ अन्य कामों के अलावा ऑटो के कल-पुर्जे बनाने के काम आएंगे।
केंद्रीय मंत्री गडकरी का कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) उनके मंत्रालय के प्रस्ताव से सहमत है। इस प्रस्ताव के अमल में आने के बाद वायु प्रदूषण नियंत्रण में बड़ी मदद मिलेगी, क्योंकि वायु प्रदूषण में 65 फीसद से ज्यादा हिस्सेदारी 15 वर्ष से पुराने व्यावसायिक वाहनों की है।
मंत्रालय के इस प्रस्ताव के तहत 15 वर्ष से ज्यादा पुराने व्यावसायिक वाहन लौटाने वालों को कम से कम 15 लाख रुपये मूल्य तक के नए व्यावसायिक वाहन खरीदने के लिए करीब 5 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी।