पीएनबी घोटालाः कहां हो नीरव मोदी? पूछ रहा है प्रवर्तन निदेशालय

asiakhabar.com | February 15, 2018 | 5:29 pm IST

नई दिल्ली। देश की दूसरी बड़ी सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के साथ 11,400 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा होने से हड़कंप मच गया है। इसे लेकर सरकारी जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्य आरोपी माने जा रहे नीरव मोदी के 9 ठिकानों पर छापे मारे हैं। ईडी ने मुंबई में नीरव के 4, सूरत में 3 तथा दिल्ली में 2 ठिकानों पर छापेमारी की है।

11,300 करोड़ रुपए के इस फर्जीवाड़े में सीबीआई ने भी 31 जनवरी को एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन, सभी की जबान पर एक ही सवाल है कि आखिरकार नीरव मोदी है कहां?

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरव मोदी इस समय देश में नहीं हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि नीरव मोदी इस साल 1 जनवरी को देश छोड़कर चला गया है। उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई को पीएनबी की तरफ से 29 जनवरी 2018 को शिकायत मिली थी। सीबीआई से 31 जनवरी को केस दर्ज किया था। नीरव मोदी की पत्नी अमेरिकी नागरिक है। वह भी 6 जनवरी को भारत से चली गई।

सूत्रों के मुताबिक, मेहुल चोकसी ने 4 जनवरी को देश छोड़ा। नीरव मोदी का भाई निशल मोदी बेल्जियम का नागरिक है और उसने भी 1 जनवरी को भारत छोड़ दिया था। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ 31 जनवरी को लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया था।

घोटाले की बात सामने आने के बाद पीएनबी के एमडी सुनील मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नीरव मोदी बैंक के 5 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम लौटाने के लिए तैयार था, लेकिन इसके लिए उसने कोई पुख्ता प्लान पेश नहीं किया। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि नीरव मोदी ने बैंक को चिट्ठी लिख 6 महीने में सारे बकाए के भुगतान की बात कही थी।

गौरतलब है कि बुधवार को पीएनबी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस घोटाले के बारे में जानकारी दी थी। इस घोटाले के सामने आने के बाद पीएनबी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *