नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने अपने ऑपरेशन स्वर्ण के तहत दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस का मेकओवर किया है। अब इस ट्रेन में यात्रा करने वालों को और भी बेहतर अनुभव और सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेन का इंटीरियर कुछ ऐसा हो गया है जिसे यात्री देखते ही रह जाएंगे। रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीट ने नए डिब्बों के इंटीरियर की तस्वीरें शेयर की हैं।
वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ ने इसकी पुष्टि करते हुए ककहा कि मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के कोचेस को बेहतर किया गया है। आने वाले दिनों में दूसरी राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का इंटीरियर भी बदला जाएगा। बता दें कि रेल मंत्रालय का ऑपरेशन स्वर्ण राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को अपग्रेड करने के लिए है। इसके लिए हर ट्रेन का बजट 50 लाख रखा गया है वहीं हर रेल डिविजन को 10 पेरामीटर्स दिए गए हैं।
ऐसा है नया इंटीरियर
मुंबई-दिल्ली राजधानी के इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं जिसके बाद इसके कोच और भी खूबसूरत और आकर्षक नजर आने लगे हैं। इनमें एंटी ग्रैफिटी इंटीरियर के अलावा नई पेंट स्कीम का उपयोग किया है। साथ ही डिब्बों में एलईडी लाइट्स लगाने के साथ ही बर्थ्स को और बेहतर बनाया गया है। जानिए और क्या है इसमें खास
– टॉयलेट में ब्रांडेड बाथ फिटिंग्स लगाई गई है।
– बदबू दूर करने के लिए ऑडोर कंट्रोल सिस्टम लगाया गया है।
– टॉयलेट्स को मॉड्यूलर बनाया गया है जिनमें टॉयलेट पेपर डिस्पेंसर, बेहतर वॉशबेसिन शामिल हैं।
– डिब्बों में प्रीमियम क्वालिटी के मिरर्स लगाए गए हैं।
– बैठने की जगह को और बेहतर और साफ-सुथरा बनाया गया है।
– फर्स्ट एसी कंपार्टमेंट में डिजिटल वॉच लगी है जो कैबिन का टेम्प्रेचर और ह्यूमिडिटी बताएंगी।
– एंट्रेस पैसेज एरिया में गुजरात और महाराष्ट्र के कल्चर हेरिटेज वाले फोटोग्राफ्स लगाए गए हैं।
– नए डिजाइन के पर्दे लगाए गए हैं।