लंदन। ब्रिटिश अभिनेत्री मिन्नी ड्राइवर ने “ऑक्सफेम इंटरनेशनल” के ब्रांड एंबेसडर पद से किनारा कर लिया है। वह करीब 20 सालों से इस संस्था के धर्मार्थ कार्यों को बढ़ावा दे रही थीं। ड्राइवर ने यह फैसला हाल ही में संस्था से जुड़े सेक्स स्कैंडल के सामने आने के बाद लिया है। गौरतलब है कि एक अखबार ने हाल ही में ऑक्सफेम के कुछ कर्मचारियों के 2011 में कैरेबियाई देश हैती में यौनकर्मियों की सेवा लिए जाने संबंधी खबर प्रकाशित की थी। ये सभी उस समय भूकंप प्रभावित हैती में संस्था की तरफ से सहायता पहुंचाने के कार्य के लिए तैनात किए गए थे।
ड्राइवर ने कहा, “मैं संस्था पर लगे आरोपों से भयभीत हूं। मैं किसी भी कीमत पर उनके साथ काम नहीं कर सकती। मुझे अफसोस है कि 20 सालों तक काम करने के बाद भी संस्था का बचाव नहीं कर सकी। इस समय दुनिया भर में सामाजिक और आर्थिक अन्याय पहले से अधिक प्रबल हैं।” वहीं दूसरी ओर यूरोपीय संघ ने ऑक्सफेम प्रबंधन को मामले से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तलब किया है। ईयू ने धमकी दी है कि यदि संस्था नैतिक मूल्यों के उल्लंघन में दोषी पाई गई तो उसे दी जा रही वित्तीय सहायता रोक दी जाएगी।