नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे भारतीय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आधी दुनिया को मूंगफली खिला रहा है। उसे अर्जेंटीना का पीनट्स किंग भी कहा जाता है। साल 2005 में परिवार के साथ विदेश में जा बसे सिमरपाल सिंह कृषि उत्पादों पर बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं।
सिमरपाल की कंपनी ओलम इंटरनेशनल का मुख्यालय सिंगापुर में है। यह कंपनी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मूंगफली निर्यात करने वाली कंपनी है। इसका कारोबार दुनिया के 70 देशों में फैला है, जहां करीब 17 हजार लोग काम कर रहे हैं। सिंह परंपरागत कृषि की जगह आधुनिक तौर-तरीकों से काम कर रहे हैं।
हजारों हेक्टेयर्स खेतों के मालिक सिमरपाल मूंगफली, सोया, मक्का और चावल की खेती करते हैं। अमृतसर से पढ़ाई करने वाले सिमपाल ने गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट से एमबीएक किया।
सिमरपाल ने बताया कि उन्होंने अर्जेंटीना में शुरुआत में 40 हेक्टेयर जमीन कई तरह की फसलों और खेती के लिए खरीद ली। आज वह 20 हजार हेक्टेयर जमीन पर मूंगफली की खेती करते हैं और 10 हजार हेक्टेयर पर सोया व मक्का उगाते हैं।
उनकी कंपनी के सीईओ और ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर भारतीय मूल के सनी जॉर्ज वर्गीस हैं। कंपनी के पास कृषि से जुड़े 47 उत्पाद हैं। उनकी पत्नी हरप्रीत और सिमर काम के दौरान हमेशा स्पेनिश बोलते हैं, लेकिन परिवार के सदस्यों के बीच देसी भाषा में बात होती है। पत्नी हरप्रीत ने आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया है।सिंह के लिए और भारत के लिए यह गर्व की बात है कि अर्जेंटीना में अब कुछ गैर सिख लोग भी पगड़ी पहनने लगे हैं। दरअसल, वहां लोगों का मनाना है कि पगड़ी पहनना अमीर होने का संकेत है और पगड़ी पहनने वाला शाही परिवार से संबंधित है।