वाराणसी। देशभर में डॉक्टरों की लापरवाही के कई मामले सामने आते रहे हैं। यूपी में तो डॉक्टरों पर मरीजों की देखभाल में लापरवाही के कई केस सामने आए हैं। कभी वहां स्ट्रेचर में ताला लगाने की बात हो या समय पर इलाज नहीं मिल पाने की वजह से मौत का मामला। इस बीच यूपी के वाराणसी से एक डॉक्टर की ऐसी लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप सिर पकड़कर बैठ जाएंगे।
वाराणसी के सर सुंदरलाल अस्पताल में एक महिला की नसबंदी का ऑपरेशन किया गया और इस दौरान डॉक्टर की लापरवाही से सुइयां महिला के पेट में ही छूट गई। पुलिस ने मामला सामने आने के बाद शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2017 में महिला ने नसबंदी के लिए सर सुंदरलाल अस्पताल में ऑपरेशन करवाया था। डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से ऑपरेशन के समय महिला के पेट में सुइयां छोड़ दी गईं। यही नहीं, महिला का तो यह भी आरोप है कि 2013 में जब वह डिलिवरी के लिए अस्पताल गई थी तो उसके पेट में मांस का टुकड़ा और रुई छोड़ दी थी।
पीड़ित महिला के पति ने इस मामले में कहा कि साल 2017 में नसबंदी का ऑपरेशन कराने के बाद पत्नी को अक्सर दर्द की शिकायत रहती थी। उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे तो उन्हें ऑपरेशन के दौरान शरीर के अंदर से 2 सुइयां मिलीं। इसके बाद उन्होंने हमें एक्स-रे कराने का कहा, जिसके बाद 3 और सुइयां मिलीं।
वाराणसी के लंका थाने के एसएचओ संजीव मिश्रा ने बताया, ‘हमें एक महिला डॉक्टर के खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत दी है कि उन्होंने महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान सुई छोड़ दी थी। यह हाल ही में पता चला है। शिकायत दर्ज कर हमने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।’