नई दिल्ली। दक्षिण भारत के दो बड़े स्टार राजनीति के रंग में रंगने जा रहे हैं। कल तक कयास लगाए जा रहे थे कि कमल हासन और रजनीकांत दोनो हाथ मिलाकर चुनाव में उतरने का फैसला कर सकते हैं, लेकिन कमल हासन ने रजनीकांत पर हमला बोलते हुए कहा है कि रजनीकांत की राजनीति भगवा रंग में रंगी दिखाई देती है, अगर वह नहीं बदलते है तो मैं उनके साथ गठबंधन की संभावना नहीं देखता हूं। हम अच्छे दोस्त हैं, लेकिन राजनीति अलग चीज है।
कमल हासन ने बीफ की वकालत की-
कमल हासन ने अमेरिका के हावर्ड यूनिवर्सिटी में मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ‘सरकार हमें खाने के लिए पर्याप्त बीफ नहीं दे रही है और वो हमें ये बताना चाहती है कि हम क्या खाएं क्या न खाएं।’ वहीं कमल हासन ने लव जिहाद के मुद्दे पर कहा कि प्यार दुनिया भर में विजयी होता है।
इससे पहले गठबंधन के सवाल पर कमल हासन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पहले दोनों को पार्टी बनाने दें और अपनी नीतियां घोषित करने दें। इसके बाद नीतियां बनाई जाएंगी और देखा जाएगा कि गठबंधन पर विचार किया जाए या नहीं।
हासन ने कहा था कि रजनीकांत के साथ समझौता करने का सवाल फिल्म के लिए कलाकार चुनने की तरह नहीं है, क्योंकि दोनों अलग-अलग चीजें हैं। वहीं इस बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर रजनीकांत ने संवाददाताओं से कहा कि हासन के साथ गठबंधन के बारे में समय ही बताएगा।
गौरतलब है कि जयललिता के निधन के बाद रजनीकांत और कमल हासन का राजनीति में प्रवेश तमिलनाडु की राजनीति में बड़े बदलाव का दौर है। दोनों कलाकारों ने राजनीति में उतरने का एलान कर दिया है। दोनों ही तमिलनाडु में होने वाले चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार खड़े करेंगे। हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी पार्टियों के नामों की घोषणा नहीं की है। हासन अपनी पार्टी के नाम की घोषणा करने वाले हैं और 21 फरवरी से वह राज्य का दौरा शुरू करेंगे।