तेलंगाना। तेलंगाना की संस्कृति और धरोहर को विश्वव्यापी पहचान देने के लिए तेलंगाना की चार महिला बाइकर्स सात देशों के सफर पर रवाना हो गई हैं। हैदराबाद से इन चारों महिला बाइकर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस यात्रा के दौरान तेलंगाना का पर्यटन विभाग इनकी जरूरतों का खास ख्याल रखेगा।
यह जानकारी तेलंगाना के पर्यटन मंत्री अजमीरा चंदूलाल ने दी। उन्होंने कहा, ‘ये महिला बाइकर्स 7 देशों की यात्रा के दौरान 17,000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।
सात देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले महिला बाइकर प्रिया बहादुर ने कहा, ‘हम अपनी यात्रा की शुरुआत हैदराबाद से कर रहे हैं। हम म्यांमार होते हुए सात देशों की यात्रा को पूरा करेंगे। हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य न केवल भारत बल्कि पड़ोसी देशों में भी तेलंगाना का परिचय कराया है। हमारी इस यात्रा की जानकारी विदेश मंत्रालय को भी है। हमारे पास अपनी यात्रा पूरी करने के लिए सभी वैध परमिट और वीजा है।’
50 दिनों में पूरी होगी 7 देशों की यात्रा-
महिला बाइकर्स की सात देशों की यात्रा के 50 दिन में पूरा हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। ये बाइकर्स तेलंगाना की समृद्ध संस्कृति, विरासत और पर्यटन स्थलों से दूसरे देश को भी परिचित कराएंगी।
महिला बाइकर्स की टीम बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, कंबोडिया, वियतनाम और भारत के विभिन्न हिस्सों के माध्यम से यात्रा तय करेगी। अपनी यात्रा के दौरान, वे 19 यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों और 35 यूनेस्को साइटों की भी यात्रा करेंगी।