बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को राज्य के 4 दिवसीय दौरे पर पहुंचे। अपने दौरे की शुरुआत राहुल गांधी ने कोप्पल में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ शुरू की।
उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राफेल डील का मुद्दा उठाया। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी से राफेल विमान खरीदे, फिर पीएम पेरिस जाकर सौदा बदल आए और हिंदुस्तान एयर नॉटिकल्स से कॉन्ट्रेंक्ट लेकर अपने दोस्त को दे दिए।
राहुल ने आगे कहा कि पीएम मोदी भविष्य की बात नहीं करते, वो युवाओं को रोजगार और किसानों को मदद देने की बात नहीं करते। उन्होंने संसद में एक घंटे से ज्यादा का भाषण कांग्रेस पार्टी और उसके इतिहास को लेकर कही।
राहुल ने कहा कि जो आपसे झूठे वादे करते हैं, झूठे सपने दिखाते हैं उन पर भरोसा करके आपको कुछ नहीं मिलने वाला।
येदियुरप्पा ने कहा चुनावी हिंदू
राहुल के दौरे से पहले कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनावी हिंदू कह दिया। येदि ने ट्वीट कर कहा, “चुनावी हिंदू राहुल गांधी का बेल्लारी में हार्दिक स्वागत करता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस मुक्त कर्नाटक का हमारा सपना पूरा करेंगे।” जहां भी राहुल प्रचार करते हैं, वहां भाजपा जीतती है, यह दावा करते हुए येदियुरप्पा ने कन्नड में किए एक अन्य ट्वीट में कहा, राहुल का आना भाजपा के लिए सौभाग्य जैसा है।
मंदिर, मस्जिद और दरगाह भी जाएंगे राहुल
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अपने दौरे की शुरुआत कोप्पल से करेंगे जहां वो एक जनसभा को संबोधित करने के बाद हुलीगेम्मा मंदिर जाएंगे। शाम को वह लिंगायतों के प्रसिद्ध गवि सिध्देश्वर मठ का दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। इसके अलावा राहुल गांधी 12 तारीख को कलबुर्गी के ख्वाजा बंदे नवाज की दरगाह पर भी जा सकते हैं।