किंबर्ली। स्मृति मंधाना (135) और झूलन गोस्वामी (200 विकेट) के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने दूसरे वन-डे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 178 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज 2-0 से जीत ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 302 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 30.5 ओवर में 124 रनों पर सिमट गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज एल. ली (73) के जूझारू अर्धशतक के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सकी। उनके अलावा एम काप (17*) ही दोहरी रन संख्या तक पहुंचने में सफल रहीं। पूनम यादव ने 4 जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ व दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। झूलन गोस्वामी ने एक विकेट लिया। इस विकेट के साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला वन-डे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए। वह यह कारनामा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। वह सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाजों में शीर्ष पर हैं।
इससे पहले टॉस जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। स्मृति ने 129 गेंदों पर 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल रहा। साथ ही उन्होंने अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। वे भारत के बाहर तीन देशों में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला बल्लेबाज बनीं। स्मृति इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी शतक जड़ चुकी हैं। उनके अलावा उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 55 और वेदा कृष्णमूर्ति ने 33 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए।
स्मृति ने पूनम राउत (20) के साथ आक्रामक शुरुआत की, लेकिन पूनम जल्दी आउट हो गईं। स्मृति ने कप्तान मिताली राज (20) के साथ 51 रन और इसके बाद स्मृति और हरमनप्रीत ने तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया। स्मृति को स्पिनर राइसिबे नोजखे ने चलता किया। वेदा और हरमनप्रीत ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 61 रन जोड़ टीम को 300 पार पहुंचाया।