सीएम योगी की नई पहल, अब कूड़ा फेंकने की भी कीमत मिलेगी

asiakhabar.com | February 8, 2018 | 4:11 pm IST

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कूड़े की भी कीमत होती है। हर व्यक्ति इससे पैसा कमा सकता है। वह बुधवार रात हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग परिसर में गार्बेज एटीएम का उद्घाटन करने के बाद प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री रात करीब दस बजे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यावरण मंत्री दारा सिंह व नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना के साथ पहुंचे और गार्बेज एटीएम का उद्घाटन किया।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने गार्बेज एटीएम का इनोवेशन करने वाले देवरिया के युवक की सराहना की। कहा, इस इनोवेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने में मदद मिलेगी। अगर यह प्रयोग कारगर रहा तो इसके माध्यम से बड़ी संख्या में कूड़ा बीनने वालों को रोजगार मिल सकेगा।

क्या है गार्वेज एटीएम

गार्वेज एटीएम में खाली बोतल या अन्य अनुपयोगी सामान डालने पर पैसा मिलता है। एटीएम में लगी स्क्रीन से इसका संचालन करना होगा। मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी आएगा। फिर आगे की प्रक्रिया के लिए स्क्रीन पर मांगी जाने वाली जानकारी देनी होगी। एक एप भी लोड करना होगा और ई-वॉलेट में आपके पास पैसा आ जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *