720 डिग्री व्यू वाले बॉडी कैमरे की टेस्टिंग, फेशियल रिकग्निशन से पहचान लेंगे अपराधी

asiakhabar.com | February 7, 2018 | 5:32 pm IST
View Details

बीजिंग। चीन के पुलिस अधिकारी जल्द ही 720 डिग्री व्यू वाले बॉडी कैमरे से लैस किए जा सकते हैं। यह फेशियल और जेस्चर टेक्नोलॉजी से लैस है, यानी किसी संदिग्ध के चेहरे और उसके हाव-भाव को पहचान लेता है। इससे पुलिस अधिकारियों को रियल टाइम में वांछित संदिग्धों की पहचान आसानी से हो सकती है। फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है। अगर, यह पहल कारगर होती है, तो अपराधियों के लिए काफी मुश्किल खड़ी हो सकती है। गौरतलब है कि बीते एक दशक से भी अधिक समय तक बॉडी कैमरे उपयोग में लाए जा रहे हैं। आज सामान्यतः दुनिया भर के पुलिस अधिकारी इसे उपयोग करते हैं।

हालांकि, इस तरह के उपकरणों की टेक्नोलॉजी अभी भी अपेक्षाकृत काफी निचले स्तर पर है। आमतौर पर कैमरों को छाती के स्तर पर पहना जाता है, और यह 130 से 170 डिग्री के बीच एक सीमित क्षेत्र का व्यू मुहैया कराते हैं। इसका मतलब है कि अभी भी वे किसी घटना की पूरी सीमा वीडियो कैप्चर नहीं कर पाते हैं।

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बीजिंग की नेबुला साइंस एंड टेक्नॉलॉजी ने दावा किया है कि उसने एक ऐसा कैमरा डेवलप किया है, जो पुलिस के लिए काफी उपयोगी साबित होने जा रहा है। यह दुनिया का पहला 720 डिग्री व्यू वाला कैमरा होगा, जो किसी भी घटना के हर एंगल का वीडियो बना सकने में सक्षम होगा।

इसके साथ ही इसमें इनबिल्ट फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी है, जिससे किसी भी संदिग्ध की पहचान करना पुलिस अधिकारियों के लिए काफी आसान होगा। इस कैमरो को कंधे पर पहना जाता है और यह हाई डेफिनेशन वाले वीडियो को कैप्यर करता है और उसमें जेस्चर को समझने की क्षमता भी है। कंपनी का दावा है कि यदि कोई संदिग्ध पुलिस अधिकारी की ओर आक्रामक व्यवहार करता है, तो कैमरा उसकी गतिविधि का पता लगा सकता है। इसके बाद वह लगातार संदिग्ध पर नजर रखता है और उसे ट्रैक करता रहता है।

नेबुला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शी पेंगफी ने कहा कि बॉडी कैमरे छाती में पहने जाते हैं और यदि कोई व्यक्ति पुलिस अधिकारी के काफी करीब आ जाए, तो कैमरा उसका चेहरा नहीं पहचान पाता है। इसके साथ ही इन कैमरों का व्यू काफी सीमित होता है और पुलिस की पीठ के पीछे क्या चल रहा है, यह भी पता नहीं चल पाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *