इस्लामाबाद। गाने से इंकार करने पर पाकिस्तान की सिंगर संबुल खान को गोलियों से भून दिया गया। 25 साल की संबुल ने एक निजी कार्यक्रम में गाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद तीन बंदूकधारियों ने उसे गोली मार दी और सिंगर की मौत हो गई।
बंदूकधारियों ने सिंगर को उस वक्त गोली मारी, जब वो अपने घर में थी। इस मामले में एक हमलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो हमलावर अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। एक पाकिस्तानी अखबार की मानें तो हमले में शामिल आरोपी अबूम खट्टाक पूर्व पुलिस अधिकारी है। बता दें कि 25 वर्षीय सिंगर संबुल खान पाकिस्तान का जाना-पहचाना चेहरा थीं। वे कई पाकिस्तानी टीवी शो में अहम भूमिका निभाती भी नजर आईं हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पंसद किया।
2016 में एक्ट्रेस किस्मत बेग की हुई थी हत्या-
गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में कई महिला कलाकारों पर हमले हुए। पाकिस्तानी रंगमंच की कलाकार किस्मत बेग की हत्या के एक साल बाद संबुल खान की हत्या का मामला सामने आया है। पाकिस्तान की चर्चित स्टेज कलाकार किस्मत बेग की लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साल 2016 में मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावलों ने किस्मत बेग की हत्या कर दी थी।