नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नगा शांति समझौते के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनकी बातें बेमतलब होती हैं।
राहुल गांधी ने नगा समझौते को लेकर रविवार को एक ट्टीट किया, जिसमें इस समझौते के अस्तित्व पर ही उन्होंने सवाल खड़े कर दिए। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि,’अगस्त 2015 में पीएम मोदी ने नगा समझौते पर दस्तखत कर इतिहास रचने का दावा किया था।’ फरवरी 2018 में भी नगा समझौता जमीन पर कहीं नहीं दिख रहा। मोदीजी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनकी बातों का कोई अर्थ नहीं होता।’
क्या है नगा शांति समझौता-
साल 2015 के अगस्त महीने में केंद्र सरकार ने नगा अलगाववादी संगठन NSCN (IM) के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया था। NSCN (IM) के नेता टी मुइवा ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए कहा था कि रिश्तों का नया अध्याय अब शुरू हो गया है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ऐतिहासिक दिन और पहल बताया था।
त्रिपुरा और मेघालय में भी हैं चुनाव-
त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। त्रिपुरा में जहां लेफ्ट की सरकार है, वहीं, मेघालय में कांग्रेस सत्ता में है, जबकि नगा पीपुल्स फ्रंट-लीड डेमोक्रेटिक गठबंधन नगालैंड में सत्तासीन डेमोक्रेटिक गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा समर्थित है। ऐसे में चुनावी साल होने की वजह से जुबानी जंग तेज हो गई है।