अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण एक मार्च से

asiakhabar.com | February 3, 2018 | 5:05 pm IST
View Details

जम्मू। 28 जून से शुरू हो रही श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए श्रद्धालुओं का एडवांस पंजीकरण एक मार्च से शुरू हो जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और येस बैंक की 32 राज्यों व केंद्र शासित राज्यों में फैली 430 शाखाओं में पंजीकरण शुरू होगा। शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक कर यात्रा प्रबंधों की समीक्षा की।

बैठक में राज्यपाल ने निर्देश दिए कि बैंकों की सभी शाखाओं में हर दिन होने वाले श्रद्धालुओं के एडवांस पंजीकरण की जानकारी हासिल की जाए। राज्यपाल ने यह भी कहा कि सभी बैंक शाखाएं यह भी सुनिश्चित बनाएं कि हर दिन पहले से तय संख्या से अधिक यात्रियों का पंजीकरण न हो।

यही नहीं, 13 साल से कम और 75 साल से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति का पंजीकरण न हो। चाहे वे आवश्यक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र ही क्यों न लाए हों। बैठक में राज्यपाल को बालटाल और पहलगाम दोनों मागोर् पर किए गए प्रबंधों के बारे में भी बताया गया। इसमें पेयजल, बिजली सप्लाई, रहने के प्रबंध, अस्थायी शौचालय और नहाने की व्यवस्था करना शामिल है।

राज्यपाल की मंजूरी के बाद डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से 629 प्री-फैब्रीकेटेड शौचालय बनाए जाएंगे। इस बार ये पिछले वर्ष की तुलना में 157 अधिक होंगे। राज्यपाल ने निर्देश दिए कि यात्रा से पहले समय पर घोड़ों, घोड़े वालों और टेंट वालों का पंजीकरण और उनका इंश्योरेंस किया जाए।

बोर्ड के सीईओ उमंग नरूला ने कहा कि यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग और सेना द्वारा पर्याप्त स्वास्थ्य प्रबंध किए जाते हैं। इनमें बेस अस्पताल, मेडिकल एड सेंटर, इमरजेंसी एड सेंटर शामिल हैं। दिल के मरीजों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर भी नियुक्त होते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *